Header Ads Widget

प्राकृतिक सौंदर्य | Natural Beauty | Ek Saral Upaya

प्राकृतिक सौंदर्य वह है जो हमें प्रकृति ने प्रदान किया है जैसे प्रकृति में फूल बनाकर हम सबको प्रेम का संदेश दिया है प्रकृति सदैव हमें अपनी ओर आकर्षित करती हैं जैसे फूलों का खिलना, पक्षियों का चहचाहना, नदियों का बहना, झरनों का चलना, आसमान का नीला रंग, पशुओं की वफ़ादारी, मानव का दया भाव ये कई तरह के उपहार हैं|
जो हमें प्रकृति ने दिये हैं
हम सदा प्रकृति से सीखते हैं और जो सीखते हैं उसको हम अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं
प्रकृति भी हमें इन सबके बदले कुछ देना चाहिए-
इसके लिए हमें क्या करना चाहिये-
हमें पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में पानी उपलब्ध करवाना चाहिए
जानवरों का ध्यान रखना चाहिए
beauty nature,beauty of nature paragraph,creative writing on beauty of nature,natural beauty of nature
Beauty-Nature


मेरी एक कविता

प्रकृति ने हमें सुनाया
प्रकृति ने हमें दिखाया
कभी इसे मत सिखाना
यह जो सिखाती है
वह हम कभी नहीं सीखे होते हैं
प्रकृति से सीखो
प्रकृति से जानो कैसे जीवन जीना है
प्रकृति कभी ना किसीको करती दुखी
ना करती हैं सुखी
वह सबको समान देती  है
अपना-अपना हक़ है
राग रुप में साथ होती
दुख में भी अपने साथ होती
वह कभी ना होती हमसे नाराज
वह हमें ना कभी सताती
फिर भी हम उसे सताते
प्रकृति से सीखो
कितना सरल होती है
जंगल काटे हमने
पेड़ उखाड़े हमने
बस्तियां बसाई हमने
पहाड़ उजाड़े हमने
प्रकृति से मत लो पंगा
सजाओ इसे अपनी मेहनत से
ये तुमको देगी जीवन का वो रंग
जो हर वक्त रहेगा आपके संग
हजार बार तुम खुद को समझाओ
बार-बार तुम इसे सजाओ
तुमको मिलेगा कई गुना अधिक
तुम इसे मत आजमाओ
पहाड़ों से पूछो
नदियों से पूछो
जंगलों से पूछो
क्या तुमको कभी इन्होंने दुख पहुंचाया
फिर भी तुम उतावले हो इन को नष्ट करने पर
क्यों करते हो ऐसा काम जो हो सभी के अहित में
तुम इसे सजाओ
यह तुमको हजार गुना अधिक देगी
प्रकृति हैं परम आशीर्वाद देगी
मत करो जंगलों को नष्ट
मत मोड़ो नदियों को दूसरी ओर
अगर यह आ गई प्रकृति अपनी पर
प्रलय हो जाएगा इस धरती पर
मत उजाड़ो इनको ये जीवन का सार हैं
---------------------------------------------------------------------

प्रकृति और संस्कृति में अंतर

--प्रकृति में जल, हवा, जीव,  जंतु, आदि सभी आते हैं जो कि हमारे आसपास होते हैं वही प्रकृति हैं|
--संस्कृति में हमारी रिति रिवाज, रहन-सहन के तरीके आदि को शामिल किया जाता है सामान्य अर्थ में विस्तार से इसका अर्थ बहुत बड़ा हो सकता है|



Post a Comment

0 Comments

how to make eco-friendly products 2021